हम lucky हैं कि हमने अपना बचपन जिया है। पर दुनिया भर में ऐसे करोड़ों बच्चे हैं जो कहने के लिए तो बच्चे होते हैं लेकिन वे कभी अपना बचपन देख ही नहीं पाते। और ऐसे ही बच्चों के लिए अगर कोई अपना पूरा जीवन समर्पित कर दे तो उसके प्रति मन में सम्मान और आदर के भाव आना स्वाभाविक है।
कैलाश सत्यार्थी एक ऐसे ही व्यक्ति हैं , अपने बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत उन्होंने दुनिया भर के 85,000 से अधिक बच्चों को trafficking*, slavery और child labour के कुचक्र से आज़ादी दिलाई है। और इस काम के लिए उन्हें Nobel Peace Prize से सम्मानित भी किया जा चुका है। आइये आज हम इस महान व्यक्ति के दिल छू लेने वाले विचारों को जानते हैं।Back